South Actress Leelavathi Death:कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का निधन, पीएम ने जताया शोक

0

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आयी है, 5 दशक के कैरियर में 600 से अधिक फिल्में बनाने वाली एक्ट्रेस लीलावती का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एज रिलेटेड इशू से वे बीते लम्बे समय से जूझ रही थी. उन्हें बीती रात सांस लेने में परेशानी हुई, इसलिए उन्हें कर्नाटक के नीलामंगला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली, वे फिल्मों के अलावा थियेटर भी चलाती रहीं और लंबे समय से इस व्यवसाय में हैं. उन्हें कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम मिला. कन्नड़ के जिले बेलथानगड़ी में उनका जन्म हुआ था और उनका नाम लीला किरण था, उनकी जिंदगी काफी उतार चढाव से भरी रही है. बताते है कि, 6 साल की उम्र में ही उन्होने अपने माता – पिता को खो दिया था. लेकिन इसके बाद उन्होने खुद के दम पर अपना मुकाम बनाय और एक बड़ी कलाकार बनी, उनके बेटे विनोद राजा भी एक्टर है जिनके साथ वे काफी समय से रह रही थी.

Also Read : Bollywood Buzz : जानें कौन है वो सितारे जिन्होने अपने खत्म होते कैरियर को दी रफ्तार …..

अभिनेत्री के अचानक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है, PM मोदी ने भी लीलावती के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक्स पर पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि, ”कन्नड़ फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती लीलावती जी के निधन से काफी दुखी हूं. वे सिनेमा की सच्ची आइकन थीं. उन्होंने अपनी वर्सिटाइल एक्टिंग से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई. उनके विविध रोल्स और अद्भुत प्रतिभा हमेशा याद रखी जाएगी और सराही जाएगी. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.”

अपने कैरियर में हासिल किये है ये अवार्डस

फिल्मों में उसके विशाल करियर में 600 से अधिक फिल्में कीं, जिनमें से 400 से अधिक कन्नड़ थीं, उनकी कई फिल्मों में शामिल हैं मंगल्य योग, धर्म विजय, रानी होन्नमा, बेवु वेल्ला, वालार पिरई, वालमीकि, वात्सल्य, नागा पूजा और संत तुकाराम. उन्होंने कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉक्टर राजकुमार के साथ कई फिल्में सारी फिल्में की है. उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड और डॉक्टर राजकुमार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More