सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलकर भावुक हुए CM योगी, बढ़ाया मुआवजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्भा गांव पहुंच कर सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात की और पीड़ितों का दर्द साझा किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बढ़ाया मुआवजा-
सीएम योगी ने इस नृशंस हत्याकांड में घायल हुए लोगों के परिजनों को 50-50 हजार का चेक दिया। इसके साथ ही सीएम योगी ने सहायता राशि बढ़ाई। मृतक के परिजनों का मुआवजा 5 लाख से बढ़ाकर 18.50 लाख किया। घायलों का मुआवजा 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों के लिए आवास के साथ ही गांव में आंगनवाड़ी व आवसीय विद्यालय, फायर फाइट चौकी और बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा भी की।
केस की पड़ताल जारी-
सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद कलेक्ट्रेट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बताया कि हर केस की पड़ताल की जा रही है, इस मामले में पांच अफसरों पर कार्रवाई की गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपर मुख्य सचिव मामले की जांच कर रहे हैं। 10 दिनों में मामले की रिपोर्ट देंगे। इसमें कई सफेदपोशों के नाम सामने आएंगे।
SP-कांग्रेस पर वार-
योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र नरसंहार के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को ज़िम्मेदार बताया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सोनभद्र में पाप किया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सोनभद्र, नरसंहार पीड़ितों से कर रहे मुलाकात
यह भी पढ़ें: मशक्कत के बाद सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिली सकीं प्रियंका गांधी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)