सोनभद्र नरसंहार का खौफनाक वीडियो, गोलियों की आवाज और चीखते-पुकारते भागते दिखे लोग
सोनभद्र में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर हुए नरसंहार का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि खेत में जमीनी विवाद को लेकर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे से गांववालों को पीट रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 17 जुलाई की दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास का है। घटना के समय स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को बनाया है। बता दें कि सोनभद्र नरसंहार में 10 लोगों की हत्या हुई थी और कई घायल हुए थे।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे से अन्य लोगों को पीट रहे हैं। इस दौरान चीख पुकार मची हुई है। बच्चे और महिलाएं दहशत में हैं।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। उनके फरार होने के बाद घटनास्थल पर घायलों के साथ-साथ खून से लथपथ लाशें भी दिख रही हैं।
29 लोगों को हुए गिरफ्तार-
इस मामले में ग्राम प्रधान यज्ञ दत्त और उसके भाई समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) के नेतृत्व में एक समिति भी गठित की गई है जो 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।
सोनभद्र के घोरावल इलाके में बीते बुधवार को ग्राम प्रधान और गोंड आदिवासियों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें 10 लोगों की हत्या हो गई थी जबकि 18 अन्य घायल हो गए थे। दत्त के समर्थकों ने आदिवासियों पर फायरिंग की थी।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार पर बोले सीएम योगी, ‘इस विवाद की कांग्रेस जिम्मेदार’
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सोनभद्र, नरसंहार पीड़ितों से की मुलाकात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)