सोनाली फौगाट मौत मामला: सीसीटीवी व लैपटॉप गायब करने वाला हिरासत में, DVR में पांच माह का डाटा नहीं
टिक टोक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फौगाट की मौत का राज जल्दी ही सामने आ सकता है जिस कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम पर सोनाली के परिवार ने फार्म हाउस स्थित दफ्तर से लेपटॉप, डीवीआर, ऑफिस का मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज चुरा के भागने का आरोप लगया था, उस कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम् को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिए हैं सोनाली फोगट के रिश्तेदारों विकाश और सचिन फौगाट ने दफ्तर देखते हुए बताया की उन्हें पूरी आशंका है कि सुधीर सांगवान ने सोनाली फौगाट की मौत होते ही शिवम को ये सब सामान समय से गायब करने का निर्देश दिया और इस घटना के बाद से ही शिवम ने अपना नंबर बंद कर दिया है और वे अंडरग्राउंड है. हलाकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर रखा है शिवम् की तलाश में जुटी है लेकिन उनके परिवार वालो का कहना है की डीवीआर में काफी अहम रिकॉर्डिंग्स थी और लेपटॉप में सोनाली फोगाट की सम्पत्तियों को लेकर जानकारियां थी, जिसे गायब करने का निर्देश सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा से शिवम को दिया।
परिजनों का कहना की लैपटॉप में थी सोनाली फोगाट की सम्पत्तियों की जानकारी
सोनाली के परिवार के लोगो ने शिवम् को ढूढ़ने का प्रयाश किया, लेकिन उसके घर पर ताला लगा है और शिवम् की पत्नी भी घर से गायब है. हलाकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर रखा है शिवम् की तलाश में जुटी है लेकिन उनके परिवार वालो का कहना है की डीवीआर में काफी अहम रिकॉर्डिंग्स थी और लेपटॉप में सोनाली फोगाट की सम्पत्तियों को लेकर जानकारियां थी, जिसे गायब करने का निर्देश सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा से शिवम को दिया।