बिग बॉस फेम, बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का बीते मंगलवार को गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वहीं, अब उनकी मौत के मामले में छोटे भाई रिंकू ने सनसनीखेज खुलासा किया है. गोवा पुलिस से की शिकायत में उसने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान पर बहन से दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है.
I’ve submitted a written complaint in Anjuna PS, Goa.
This was a pre-planned murder. We’ve doubts on two people including her personal assistant. I demand a CBI investigation into her death: Rinku, late Sonali Phogat’s brotherPhogat died of a suspected heart attack in Goa y’day pic.twitter.com/i74Voc967g
— ANI (@ANI) August 24, 2022
उधर, बुधवार को सोनाली फौगाट की सास गोमती देवी, जेठ कुलदीप, बहन रेमन और रुकेश ने प्रेसवार्ता कर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सुधीर को सोनाली की मौत का जिम्मेदार ठहराया और सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही सुधीर का नारको टेस्ट करवाने की भी मांग की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मदद नहीं कर रही है.
पूरे मामले में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपने बयान में कहा कि राज्य पुलिस भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की विस्तृत जांच कर रही है. उन्होंने कहा डॉक्टरों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह की राय को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
#WATCH | Speaking on demise of Haryana BJP leader & content creator Sonali Phogat, Goa CM Pramod Sawant says, “We’re taking it seriously. DGP himself is monitoring. Investigation&postmortem reports will come to him. Preliminary,as per doctors & DGP,it seems to be cardiac arrest.” pic.twitter.com/UUP0PmqIa9
— ANI (@ANI) August 24, 2022
वहीं, सोनाली की सास गौतमी देवी ने कहा कि हमें शक है कि उसकी हत्या की गई है. वह राजनीति में थी. इस कारण उसके काफी विरोधी हो गए थे. वह बाहर गई थी. वहां क्या हुआ हम कुछ नहीं कह सकते. कभी किसी तरह की बीमारी का जिक्र नहीं किया. घर से गई तो पूरी तरह स्वस्थ थी. सोमवार को फोन आया तो भी ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया.
सोनाली की छोटी बहन रुपेश ने कहा कि सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई आई थी. उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं. तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है. मुझे बहुत टेंशन है. मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है. मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी. मेरी भी तबीयत खराब थी. इस कारण अधिक कुछ नहीं पूछा. रात 9 से 10 बजे के बीच तीन बार मुझसे बात हुई थी. हम नहीं मान सकते कि उसे हार्ट अटैक आया है. मुझे साजिश रचे जाने का शक है. सीबीआई जांच होनी चाहिए.
Haryana | I received a call from her the evening before her death. She said she wanted to talk over WhatsApp & said that something fishy is going on… later, she cut the call & then didn’t pick up: Rupesh, sister of Haryana BJP leader and content creator Sonali Phogat (23.08) https://t.co/BfMUrypZsj pic.twitter.com/m7pf5vrDw7
— ANI (@ANI) August 24, 2022
बता दें सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी. वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं. दो साल बाद साल 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली. साल 2019 में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी. उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था. यह उनकी पहली फिल्म थी.
साल 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे. उनकी एक बेटी है. बिग बॉस के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. उस समय वे काफी अकेली पड़ गई थीं.