सोनाली फोगाट मौत मामला: जेठ-भतीजे ने पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- उसे हमसे दूर रखता था, करवाता था काला जादू
भाजपा नेत्री और टिकटाॅक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने उनके पीए सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कुलदीप फोगाट ने गोवा पुलिस की जांच को खानापूर्ति बताते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इसके अलावा, सोनाली फोगाट के भतीजे मोनिंदर ने सुधीर सांगवान पर तांत्रिक बुलाने और काला जादू कराने का आरोप लगाया है.
सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने बताया
‘ये प्रॉपर्टी का ही मामला है और क्यों हत्या करेगा कोई. यह मर्डर का केस है, इसको दूसरा मोड़ दिया जा रहा है. सुधीर हमें तो सोनाली से मिलने ही नहीं देता था. हमारे से दूर रखता था. जब पूछो तो कहता था कि सोनाली घर पर नहीं है. न ही फोन पर बात करने देता था.’
वहीं, सोनाली के भतीजे मोनिंदर ने कहा
‘काला जादू का प्रयोग बिल्कुल किया गया. बुआ का वशीकरण किया गया. यह सब प्री प्लांड था. वह जैसा बोलता था, बुआ वैसा ही करते थीं.’
बता दें सोनाली फोगाट मौत मामले में पीए सुधीर सांगवान मुख्य आरोपी है. उस पर सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स देने का आरोप है. डाॅक्टरों ने सोनाली की मौत का कारण भी ड्रग्स ओवरडोज ही बताया है. गोवा पुलिस ने 25 अगस्त को सोनाली फोगाट मौत मामले में हत्या की धारा भी जोड़ दी थी. गोवा पुलिस ने उनके पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है.
दोनों की कोर्ट में 27 अगस्त को पेशी हुई थी, जिसके बाद उन्हें 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. सोनाली के परिवार ने सुधीर पर हत्या और रेप का आरोप लगाया था. सुधीर सांगवान साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सोनाली फोगाट से मिला था. बाद में सुखविंदर ने भी सोनाली के साथ काम किया. सोनाली फोगाट की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कई तस्वीरों में उनके साथ सुधीर सांगवान भी दिख रहा है. इतना ही नहीं, जब सोनाली बिग बॉस में शामिल हुई थीं तब सुधीर ने बाहर से उनका खूब समर्थन किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधीर सांगवान मूलरूप से हरियाणा के गोहाना में खेड़ा का गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी सरकारी टीचर हैं. लेकिन, घरवाले सुधीर से संपर्क नहीं रखते. दूसरे आरोपी सुखविंदर वासी को सोनाली का दोस्त बताया जा रहा है. वह मूलरूप से हरियाणा के चरखीदादरी जिले के मंडोला गांव का रहने वाला है. यह भी सामने आ रहा है कि सुखविंदर एक वक्त हरियाणा के विवादास्पद विधायक गोपाल कांडा के यहां काम कर चुका है.
इससे पहले गोवा पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने सुधीर और सुखविंदर पर संगीन आरोप लगाए थे. रिंकू ने सुधीर पर सोनाली के रेप का आरोप लगाया था. यह भी कहा कि रेप वीडियो बनाकर सुधीर लंबे समय से सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोप है यह भी कि सुधीर ने सोनाली को अपने कंट्रोल में कर रखा था, जिसकी वजह से वह परिवार से बात नहीं कर पाती थीं.