कोई गेट से भागा…तो कोई खिड़की से कूदा..! इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा तफरी…
Indigo Flight Bomb Threat : दिल्ली से वाराणसी को जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से अफरा तफरी मच गई, ऐसे में यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भगाने लगे. जिसमें कोई प्लेन के दरवाजे से भागा तो कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूदने लगे. हालांकि, इसकी सूचना मिलने के साथ ही फ्लाइट को रनवे पर ही रोक दिया गया और इसकी जांच शुरू कर दी गयी. इसके लिए फ्लाइट में बचे हुए यात्रियों की इमरजेंसी एग्जिट कराया गया, इस दौरान पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद रहे. हालांकि, शुरूआती जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन इस अफवाह की दहशत यात्रियों में साफ देखने को मिली और इस सब की वजह से फ्लाइट लेट हो गयी.
इसको लेकर दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि, आज सुबह 5.35 बजे दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली. इसकी सूचना मिलने पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, जांच से अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से उतारा गया है. इस समय मौके पर फायर ब्रिगेड, CBRN और बम निरोधक दस्ता मौजूद हैं.
सामने आया घटना का वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि, अफवाह के बाद यात्रियों इमरजेंसी दरवाजे से क्रूज मेंबर्स की मदद से बाहर निकाला जा रहा है, इस दौरान लगातार फ्लाइट में अलार्म बज रहा है. सीआईएसएफ ने कहा कि, बम की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
बाथरूम में मिला बम लिखा नोट
उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया था. जो बाद में गलत निकला.
Also Read: मानव दूध की बिक्री पर FSSAI सख्त, दिए ये निर्देश …
पहले भी मिली है धमकी
यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें बम की झूठी धमकी दी गयी है, इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद के स्कूलों में बम होने और बम से उडा देने की धमकी दी गयी थी. हालांकि, इन में जांच टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ था और इसके बाद एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही गयी थी. इन दिनों बम की अफवाह के मामले लगातार सामने आ रहे है. अब यह किसी की साजिश है या मजाक कहना मुश्किल है.