1 करोड़ घरों में लगेगा सोलर ऊर्जा पैनल, कैसे पाएं लाभ

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

0

नई दिल्ली: देश में केंद्र सरकार की तरफ से जनता के लिए कई तरह की योजनाएं (policy) संचालित है. उसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम ने देशवासियों को राम मंदिर की सौगात के साथ – साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ( PMSRTY ) की भी सौगात दी. इस योजना के अंतर्गत देश के 1 करोड़ घरों में सोलर ऊर्जा पैनल ( Energy Panel ) लगाए जाएंगे.

क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना-

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत देश के निम्न -माध्यम आय वाले 1 करोड़ परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जो सूरज की रोशनी से चार्ज होकर लोगों के घरों में बिजली देगी. इस योजना के बाद घरों में बिजली की खपत कम हो जाएगी और लोगों को बिजली कनेक्शन से लेकर इसके बिल भरने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ-

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ गरीब और माध्यम परिवार के उन लोगों को मिल सकता है जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये से कम हो.

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में कैसे करें अप्लाई-

आपको बता दें कि अभी तक सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई वेबसाइट, पोर्टल या किसी भी प्रक्रिया का एलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इसके बारे में कोई पोर्टल लांच करेगी. जिसका आवेदन (National Portal for Rooftop Solar) पर किया जाएगा.

1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सरकार के द्वारा जारी पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
2. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा और जरूरी जानकारी अपलोड करना होगा.
3. इसके बाद आपको क्षेत्रीय सोलर रजिस्टर्ड विक्रेता की सूची प्राप्त होगी.
4. विक्रेता को चुनने के बाद आपका आवेदन अप्रूवल के लिए DISCOM के पास पहुंच जायेगा.
5. DISCOM के अप्रूवल के बाद आप सोलर पैनल लगवा सकेंगें. इसके बाद इसकी पूरी जानकरी WEBSITE पर भरनी होगी.
6. इसके बाद आपको बैंक संबंधी सारी जानकारी देनी होगी जहां सरकार की तरफ से आपको राहत मिलेगी.

Also Read: इंग्लैंड टीम पर आश्विन-जडेजा की जोड़ी ढा रही कहर

इन दस्तावेजों की पड़ सकती है जरूरत-

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पद सकती है. इसमें- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, मोबाइल फोन नंबर, बैंक डिटेल और आपके फोटो की जरूरत पड़ सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More