Republic Day Parade: बिना टीवी और नेट कनेक्शन के देखें गणतंत्र दिवस परेड

जर्नलिस्ट कैफे के यूट्यूब पर दिखेगी परेड की लाइव स्ट्रीमिंग

0

Republic Day Parade: इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. आपको मालूम ही होगा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था. इसके साथ ही भारत के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को स्थापित किया गया था. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के उपलक्ष्य में हम हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.

इस दिन दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. वहीं गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, उप-राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई सारे वीवीआईपी और वीआईपी मेहमान भी मौजूद रहने वाले हैं. गणतंत्र दिवस परेड में देश की सैन्य क्षमता के अलावा राज्यों की संस्कृति और विविधता भी देखने को मिलने वाली है. ऐसे में हर कोई इस महत्वपूर्ण पल का साक्षी बनना चाहता है. लेकिन कई बार टीवी और मोबाइल डाटा होने की वजह से आप इस नहीं देख पाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप बिना टीवी के भी इस भव्य आयोजन के साक्षी बन पाएंगे. उसके लिए आपको क्या करना होगा आइए जानते हैं….

ऐसे देख पाएंगे गणतंत्र दिवस परेड

26 जनवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर गणतंत्र दिवस परेड प्रारंभ होगी. गणतंत्र दिवस की परेड विजय पथ से शुरू होकर कर्तव्य पथ पर पहुंचेगी. इस भव्य कार्यक्रम का दूरदर्शन टीवी और ऑल इंडिया रेडियो लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसे आप टीवी और रेडियो के माध्यम से देख और सुन सकेंगे. लेकिन यदि आप घर से बाहर है या टीवी नहीं है तो आप अपने मोबाइल पर इस कार्यक्रम की लाइव स्टीमिंग देख पाएंगे. उसके लिए आपको दूरदर्शन , ऑल इंडिया रेडियो और जर्नलिस्ट कैफे के यूट्यूब पर इसे देख पाएंगे.

इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाकर दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और जर्नलिस्ट कैफे लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद आप को चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को प्रेस करना होगा. इसके बाद 26 जनवरी को परेड की लाइव स्ट्रीमिंग की शुरूआत होते ही आपके पास नोटिफेकशन आ जाएगा. जिसपर क्लिक करके आप गणतंत्र दिवस की परेड को देख पाएंगे.

Also Read: जानें क्या है गूगल का Circle to Searching प्लेटफार्म ?

यह होगी गणतंत्र दिवस की थीम

इस साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड की थीम ‘विकसित भारत’ और ‘भारत: लोकतंत्र की मातृका’ (इंडिया: मदर ऑफ डेमोक्रेसी) रहने वाली है. परेड में भारत किस प्रकार लोकतंत्र को प्रोत्साहन कर रहा है आपको इसकी झलक देखने को मिलने वाली है. इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही इस भव्य आयोजन में 77,000 लोगों के कार्यक्रम के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 42,000 सीटें आम जनता के लिए आरक्षित हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More