…तो क्या खत्म हो जाएगी महुआ मोइत्रा संसद सदस्यता ?
- लोकपाल के बाद अब सीबीआई करेगी जांच
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा महुआ पर धन लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप की जांच कर रही एथिक्स कमेटी आज अंतिम रिपोर्ट बनाकर लोकसभा सचिवालय को सौंपेगी. 500 पेज की इस रिपोर्ट में महुआ पर लगाए गए कई गंभीर आरोपों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है. महुआ की संसद सदस्यता को रद्द करने की मांग भी उठी है. यह सिर्फ इतना नहीं है. इस मामले में जांच एजेंसियां भी कार्रवाई कर सकती हैं. लोकपाल अब सीबीआई को इस प्रकरण की जांच का आदेश दिया है.
नकदी और गिफ्ट के बदले ‘रिश्वत’ का सौदा
आपको बता दें कि, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से पैसे को लेकर सवाल पूछे जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकाकत लोकसभा स्पीकर के पास भी की थी. शिकायत पर एक्शन लेते हुए लोकसभा ने एथिक्स कमेटी जांच शुरू कर दी. दुबे ने कहा कि महुआ और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने संसद में सवाल पूछने के लिए नकदी और गिफ्ट के बदले ‘रिश्वत’ का सौदा किया था. इसके साथ ही दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई के पत्र का हवाला दिया, जिसमें मोइत्रा और हीरानंदानी के बीच कथित लेन-देन के ‘सबूत’ का उल्लेख किया गया था. एथिक्स कमेटी ने अब लोकसभा सचिवालय को भेजी गई पांच सौ पेज की रिपोर्ट में महुआ के खिलाफ कड़ी सजा की सिफारिश की है.
दुबे ने एक्स पर लिखी ये बात
महुआ के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट करते हुए निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा है कि, ”लोकपाल ने उनकी शिकायत पर, राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने की आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आज सीबीआई जांच का आदेश दिया.’’
लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 8, 2023
महुआ का तंज, मोदी का लोकपाल अस्तित्व में
दुबे के इस पोस्ट पर महुआ तंज कसते हुए एक्स पर लिखा है कि, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि पीएम मोदी का लोकपाल अस्तित्व में है. उन्होंने कहा कि लोकपाल कार्यालय के लिए ऐसी महत्वपूर्ण घोषणाओं को आउटसोर्स करना अपमानजनक है. मोइत्रा ने आगे कहा, ‘‘लोकपाल अभी जिंदा है.’’
Lok Pal Abhi Zinda Hai
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 8, 2023
सीबीआई जांच को लेकर बोली महुआ
सीबीआई जांच को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा है कि, ”मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं. उनसे कहना है कि सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है. उन्होंने तंज कसा कि सीबीआई आपका स्वागत है. आओ और मेरे जूती गिनो.”
ALSO READ : BHU की छात्रा के मामले में सामूहिक दुष्कर्म समेत दो धाराएं बढीं..
क्या है पूरा मामला ?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि, महुआ मोइत्रा ने संसदीय आईडी का अपना लॉग-इन पासवर्ड दूसरे व्यक्ति को दे दिया, जिससे किसी दूसरे ने व्यापारी गौतम अडानी को घेरने वाले सवाल को संसद में उठाया. इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने दावा किया कि, महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को लोकसभा वेबसाइट में लॉगिन करने की अनुमति दी थी. दुबे ने इसकी शिकायत आईटी मंत्री से की थी.
महुआ ने इन आरोपों को गलत बताया था. हालाँकि, बाद में कारोबारी हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि महुआ ने उनके पास संसद का लॉगइन पासवर्ड दिया था। बाद में मामला एथिक्स कमेटी में सुना गया, लेकिन वहाँ हंगामा हुआ. महुआ और कमेटी मीटिंग में उपस्थित विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि कमेटी ने निजी सवाल पूछे, जिसके बाद वे बैठक से बाहर चले गए. महुआ से पूछा गया कि रात में वह किससे बात करती है? बाद में महुआ ने कहा कि एथिक्स कमेटी ने उनसे गलत प्रश्न पूछे और उनका ‘चीरहरण’ किया.