तो इसलिए पंड्या की जगह सूर्या को सौंपी गई कप्तानी…

0

मुंबई: ICC मेंस टी- 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित के संन्यास के एलान के बाद टीम में कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हार्दिक पंड्या माने जा रहे थे. पंड्या काफी समय से टीम में उपकप्तान का जिम्मा संभल रहे थे. रोहित के कप्तान नहीं होने पर टीम की कप्तानी भी संभाल रहे थे. लेकिन रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक को कप्तान न बनाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया. इसको लेकर आज टीम के हेड कोच गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि आखिर क्यों सूर्य को कप्तान बनाया गया.

360 डिग्री को क्यों मिली कप्तानी ?…

बता दें कि सब के मन में यह सवाल है कि आखिकार पंड्या के चलते सूर्य को कप्तानी क्यों मिली. इसका जवाब एक प्रेस कांफ्रेंस में अगरकर ने दिया. कहा कि- ‘सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं. वह अभी भी बेस्ट खिलाड़ी हैं. हमें ड्रेसिंग रूम से भी फीडबैक मिला है. हमें लगता है कि सूर्या में एक अच्छा कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी गुण हैं. हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो ज्यादातर मौकों पर उपलब्ध रहे. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सूर्या को मौका दिया गया है.

हार्दिक के लिए फिटनेस बनी वजह…

अजीत अगरकर की बातों से साफ था कि हार्दिक पंड्या खराब फिटनेस की वजह से पिछड़ गए हैं. उन्होंने कहा- हार्दिक हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. उनके जैसे स्किल पाना मुश्किल है. फिटनेस एक ऐसी चीज है जिससे वह जूझते रहे हैं. चयनकर्ता के तौर पर यह मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे सोच यह थी कि हम किसी ऐसे को चाहते हैं जो अधिक उपलब्ध रह सके.

शुभमन को लेकर दिया जवाब…

अगरकर ने शुभमन की उपकप्तानी को लेकर कहा कि वह तीनों फ़ॉर्मैट में खेलते हैं. पिछले कुछ सालों में उनके खेल में बहुत उभार हुआ है. तो हम एक ऐसा युवा विकल्प चाहते थे, जो ड्रेसिंग रूम में अनुभवी खिलाड़ियों से सीख सके और ज़रूरत पड़ने पर टीम की कप्तानी कर सके. हम फिर से ऐसी स्थिति नहीं चाहते थे कि हमें अचानक से कोई कप्तान ढूंढना पड़े. हम चाहते हैं कि शुभमन में नेतृत्व क्षमता का उभार हो और उन्हें इसका अनुभव मिले.

बिग बॉस से बाहर हुए पत्रकार दीपक चौरसिया, बताया-कौन है घर का मास्टरमाइंड ?

27 जुलाई से श्रीलंका के साथ सीरीज…

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हो रही है. वहां दो टीमों के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 28 जुलाई को ही अगला मैच है. 30 जुलाई को टी20 सीरीज का आखिरी मैच होगा. इसके बाद 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. वनडे में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More