पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन, अब तक 4,922 लोगों की मौत

स्मार्ट लॉकडाउन

पाकिस्तान सरकार ने देश के 30 शहरों में, कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद के लिए एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान कोविड-19 स्थिति और नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

गंभीर कोरोना रोगियों के लिए पंद्रह-सौ बेड उपलब्ध

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बैठक में चर्चा हुई कि देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन को कैसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही स्मार्ट लॉकडाउन लगाने की सरकार की नीति कैसे मददगार साबित हो रही है।

बयान में कहा गया, “गंभीर कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में पंद्रह-सौ बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं और आने वाले दिनों में 1 हजार बिस्तर और उपलब्ध कराए जाएंगे।”

कोविड-19 के कारण अब तक 4,922 लोगों की मौत

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के कारण 4,922 लोगों की जान गई है। यहां कुल 2,37,489 मामले आए हैं, जिनमें से 1,40,965 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

कोविड-19

यह भी पढ़ें: नहीं रुक रहा कोरोना का संक्रमण, दुनियाभर में 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: काशीवासियों की तारीफ कर बोले पीएम मोदी- जो शहर दुनिया को गति देता हो, उसके आगे कोरोना क्या चीज है

यह भी पढ़ें: चेतावनी : भारत में हर दिन दर्ज हो सकते हैं 2.87 लाख कोविड मामले

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)