छठे चरण की वोटिंग समाप्त, इतने प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गए है। उत्तर प्रदेश से 14, हरियाणा के सभी दस, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्य प्रदेश से आठ-आठ, दिल्ली से सभी सात और झारखंड के चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुए।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 सीटों के लिए मतदान के तहत 13 महिलाओं सहित 177 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। सूबे में शाम पांच बजे तक करीब 50.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदाताओं में दिखा उत्साह-
सुबह मतदान स्थलों पर नये मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। शुरूआत के तीन घंटे मतदान का प्रतिशत काफी रहा लेकिन बढ़ती धूप के कारण मतदान में गिरावट आई। दोपहर बाद मतदान में फिर तेजी आनी शुरू हुई।
इस चरण में जो मुख्य उम्मीदवार मैदान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भारतीय जनता पार्टी के लीडर जगदम्बिका पाल, हरीश द्वीवेदी तथा कांग्रेस नेता डॉ. संजय सिंह है।
यह भी पढ़ें: वोट डालने के बाद बोले राहुल – पीएम मोदी ने नफरत से प्रचार किया
यह भी पढ़ें: BJP के झंडे से शख्स ने पोछा जूता, मचा बवाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)