श्रीनगर में ग्रेनेड से सुरक्षा बलों पर हमला, 6 लोग घायल
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में गुरुवार को हुए ग्रेनेड विस्फोट में छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने ग्रेनेड फेंका था। पुलिस ने कहा कि एक आतंकवादी ने जहांगीर चौक इलाके से गुजर रहे सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंक दिया और वह सड़क पर फट गया।
ग्रेनेड हमले में आतंकी समेत 6 लोग घायल हो गए
इससे ग्रेनेड फेंकने वाला व रास्ते से गुजरने वाले पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी की गई है। आपको बता दें कि श्रीनगर में आए दिन पाकिस्तान की तरफ से हमले किए जा रहे हैं।
Also Read : दुनियाभर के पत्रकारों ने कहा , गौरी लंकेश की हत्या की हो तेजी से जांच
अमेरिका भी दे चुका है चेतावनी
भारत हमेशा पाकिस्तान को सुधरने और आतंकवाद को पनाह देने को लेकर आगाह करता रहा है। लेकिन पाकिस्तान पर इन सब बातों का कोई असर नहीं हो रहा है। वहीं पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से भी कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर वो अपने यहां पलने वाले आतंक के पनाहगाह को बंद नहीं करता है और आतंकी संगठन पर कार्रवाई नहीं करता है तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
ब्रिक्स सम्मेलन में पाकिस्तान की हुई फजीहत
आपको बता दें कि अभी हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भी आतंक का मुद्दा बहुत जोर-शोर के साथ उठाया गया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उसकी फजीहत हुई है। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को आतंक को लेकर सख्त कदम उठाने की जरुरत है नहीं तो हर मंच पर उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।विस्फोट की जगह सचिवालय के करीब है, जहां मुख्यमंत्री व उनके कैबिनेट सहयोगियों व शीर्ष नौकरशाहों के दफ्तर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)