Sirathu MLA Pallavi Patel पहुंचीं बैरवन, किसानों से किया संवाद

महिला दमन एवं उत्पीड़न की दास्तान सुन भावुक हुईं विधायक

0

रोहनिया क्षेत्र के बैरवन स्थित पंचायत भवन पर शुक्रवार को मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में किसान संवाद कार्यक्रम अयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों को सम्बोधित किया.

Also Read: Varanasi : चोलापुर में स्कूल बस ने ली युवक की जान

इस दौरान प्रशासन के अवैधानिक रवैये और महिला किसानों के साथ पुलिस प्रशासन की बर्बरता की दास्तान सुनकर विधायक भावुक हो गईं. उन्होंने महिला किसानों को भरोसा दिलाया कि वह किसानों के दमन का हिसाब लिये बगैर चुप नही बैठेंगी. कहाकि कमेरा समाज की बहन, बेटियो का उत्पीड़न करनेवालों सजा दिलाकर रहूंगी. उन्होंने कहाकि किसानों को उनका अधिकार देने के वजाय उनका हक छीनना कहां का न्याय है. सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेताओं को सोचना चाहिए. एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उनकी खुशहाली का दम्भ भरती है और दूसरी तरह उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है.

किसानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर किसानों ने भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 का खुला उलंघन, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना सहित मुख्यमंत्री के आदेश के उल्लंघन के साक्ष्य के साथ ज्ञापन सिराथु विधायक पल्लवी पटेल को सौंपा. पल्लवी पटेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले की जांच विधानसभा की संयुक्त कमेटी से कराएंगी. उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अन्नदाता के वैधानिक अधिकारों का हनन दुर्भाग्यपूर्ण है. किसानों की जमीन हड़पने के लिए प्रशासन की कार्रवाई चिंतनीय है. सरदार पटेल के वंशजों के उत्पीड़न का हिसाब जिला प्रशासन को देना होगा.

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

किसान संवाद का संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रसाद उर्फ छेदी पटेल ने दिया.कार्यक्रम में अपना दल कमेरावादी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, राजेश पटेल, प्रधान लाल बिहारी पटेल, पूर्व प्रधान अमलेश पटेल, रामलाल पटेल, राधेश्याम पटेल, विजय नारायण वर्मा, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, उदय पटेल, लाल बहादुर पटेल, विजय गुप्ता, कल्लू पटेल, लालमनी देवी, जगमानी देवी, श्याम दुलारी, जरावती देवी, राधा देवी, चमेला देवी, उर्मिला देवी, राम नारायण, प्रेम पटेल, दिनेश पटेल, शोभनाथ पटेल, बब्बलू पटेल, छोटे लाल आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More