पाकिस्तान में परफॉर्म कर फंसे मीका सिंह, अब घर के बाहर होगा विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान के कराची में शो करने के बाद बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के लोगों ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। यह प्रदर्शन 19 अगस्त को होगा।
पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देने के चलते इस एसोसिएशन ने मीका सिंह पर बैन भी लगा दिया है। इसकी जानकारी ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दी।
मीका को बॉयकॉट करने का फैसला-
सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, ‘मीका के मूवी प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर के साथ उनके सभी कॉन्ट्रेक्ट्स को बॉयकॉट करने का फैसला लिया गया है।’
आगे बताया, ‘इसके अलावा एसोसिएशन ने मीका की सभी फिल्मों, गाने और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ काम करने पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।’
एसोसिएशन प्रसिडेंट ने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि इंडस्ट्री में कोई भी मीका के साथ काम न करे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा और उसे कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।
पाकिस्तान सरकार ने लगाईं है रोक-
बता दें कि 8 अगस्त को कराची में आयोजित एक कार्यक्र में मीका सिंह पहुंचे थे। पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया कि कार्यक्रम में शीर्ष नौकरशाहों, सेना और पुलिस के अधिकारियों और मियांदाद के अलावा स्टार, क्रिकेटर्स के परिवारों को भी बुलाया गया था।
जबकि पाकिस्तान सरकार ने किसी भी भारतीय कलाकार या फिल्मी हस्ती के परफॉर्मेंस पर रोक लगा रखी है।
यह भी पढ़ें: भजन सम्राट अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं ये हॉट सिंगर! , देखे फोटोज
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के लिए सिर दर्द बना ‘किकी डांस चैलेंज’