पीएम मोदी की कविता को मिली लता मंगेशकर की आवाज, वीडियो वायरल
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई एक कविता को अपनी आवाज दी है। इस कविता के बोल है ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’। पीएम मोदी की इस कविता को लता मंगेशकर की आवाज में सुनकर आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की – https://t.co/vUixy4Ch5d
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 30, 2019
पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह कविता कही थी। इस भाषण में उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियों का भी इस्तेमाल किया था। देश के जवानों को समर्पित करते हुए भारत कोकिला लता ने एक बेहतरीन गाना तैयार किया है। इसमें पीएम द्वारा बोले गए उन्हीं खूबसूरत पंक्तियों का जिक्र किया गया है।
पीएम मोदी ने किया धन्यवाद-
हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। https://t.co/hzLvOK7dpz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2019
इस गीत को भारत रत्न लता ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लता मंगेशकर के इस गीत को शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है।’
लता मंगेशकर की आवाज का जादू देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सर चढ़कर बोलता है। हाल ही में जब लता ने कहा था कि वह अपनी आखिरी सांस तक गाती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी आवाज ही पहचान हैं’…गर याद रहें तो
यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने देखा IPL फाइनल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)