कश्मीर में और कड़े कदम उठाने के संकेत

0

केंद्र सरकार के तेवर से साफ है कि वह लगातार कश्मीर में उग्रवादियों व पत्थरबाजों को कड़ा संदेश देती आ रही है कि अब उनके सुधरने की बेला आ गयी है। अब वह कड़े से कड़े कदम उठाने से भी नहीं हिचकेगी। मानव ढाल मामले में उठाये गये कदम यही संकेत दे रहे हैं।

अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर में एक स्थानीय युवक को जीप से बांधकर उसका मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर पत्थरबाजों से लोगों की जान बचाने वाले मेजर लितुल गोगोई की शुक्रवार को प्रशंसा की। शाह ने कहा, “मेजर गोगोई ने जो किया, उससे चुनावी दस्ते तथा जम्मू एवं कश्मीर के पुलिसकर्मियों की जान बच पाई। मैं इसकी प्रशंसा और समर्थन भी करता हूं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या मेजर गोगोई को सम्मानित किया जाएगा? उन्होंने कहा, “किसी भी सम्मान के लिए प्रक्रिया होती है। उन्हें सेना ने सम्मानित किया है।”

भाजपा अध्यक्ष सेना प्रमुख के प्रशस्ति पत्र का हवाला दे रहे थे, जिसे मेजर गोगोई को दिया गया है।

बीते नौ अप्रैल को हिंसा के बीच श्रीनगर में हुए उपचुनाव के दौरान एक वीडियो शूट किया गया था, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में एक युवक को सेना की जीप के बोनट से बंधा दिखाया गया था। बाद में युवक की पहचान फारूक अहमद डार के रूप में हुई थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी काफी आलोचना हुई। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की।

वहीं, 15 अप्रैल को सेना ने मामले की जांच शुरू की, जिसकी अंतिम रपट अभी तक नहीं आई है।

जम्मू एवं कश्मीर के हालात पर टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा कि सरकार सुरक्षाबलों की मदद से हालात पर नियंत्रण करने को लेकर आश्वस्त है।

शाह ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के हालात का आकलन दो या तीन महीनों के हालात के आधार पर मत कीजिए। सन् 1989 से लेकर ऐसे कई दौर आए हैं, जब हालात बद्तर हुए हैं और उनपर नियंत्रण किया गया।”

उन्होंने कहा, “इस बार मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हालात पर बेहद गंभीरतापूर्वक तथा पैनी नजर बनाए हुए हैं और हम इसका कोई समाधान ढूंढ़ निकालेंगे।”

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More