सिद्धार्थ की मौत के बाद उनपर चली ख़बरों पर भड़कीं अनुष्का शर्मा, माना ‘सेलिब्रिटी की मौत बस एक तमाशा’
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देश के हर एक इंसान को सकते में डाल दिया है कि कैसे इतना फिट दिखने वाला इंसान हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। वह 40 वर्ष के थे। सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक दुनिया से चले जाने से उनके करोड़ों फैंस को बड़ा सदमा लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देश के हर एक इंसान को सकते में डाल दिया है कि कैसे इतना फिट दिखने वाला इंसान हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वही टीवी इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रन्धांजलि दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
अनुष्का शर्मा ने जताई नाराजगी:
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान काफी संख्या में लोग श्मसान घाट पर आ गये थे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी थी की लोंगो को काबू करना भी मुश्किल हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। जिसको देख बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने नाराजगी जताई है। अनुष्का ने स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर जाकिर खान के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर इस बात को स्वीकार किया है कि सेलेब्रिटी की मौत एक तमाशे से ज्यादा कुछ नहीं है।
जाकिर खान:
स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर जाकिर खान के पोस्ट में लिखा हुआ है कि वो तुम्हें इंसान नहीं समझते। इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं। बस तस्वीर लेने का एक और मौका है…
सिद्धार्थ शुक्ला:
गौरतलब हो की अनुष्का शर्मा ने इसके पहले भी सोशल मीडिया के जरिये सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर दुःख व्यक्त करने के साथ उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट किया था। बता दें सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह कूपर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने सुबह 3:00 से 3:00 के बिच सीने में दर्द होने की शिकायत की थी, जिसके बाद वो पानी पीकर दोबारा अपने कमरे में सोने चले गये। वही सोनें के बाद सिद्धार्थ दोबारा नहीं उठे।
यह भी पढ़ें: मायावती बचपन में देखती थी IAS बनने का सपना, जानिये टीचर से CM बनने तक की कहानी
यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?