#Shweta करती रही अंतरंगी बातें, लोग चिल्लाते रहे ‘Shweta Your Mic Is On’, वायरल हुई बातचीत…

shweta your mic is on

कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों ने घर पर ही रहकर ऑफिस का काम किया। ऑफिस मीटिंग भी लोगों ने ग्रुप कॉल पर कीं। तब से लेकर अब तक जूम मीटिंग के कई वीडियो वायरल हुए।

लेकिन जूम मीटिंग का अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो अब तक का सबसे ज्यादा वायरल होने वाली वीडियो बन गया है। इस पर अब तक कई मीम्स भी बने है।

वायरल वीडियो में लड़की ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूल गई और वो फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती रही। इस लड़की का नाम श्वेता है। श्वेता अपनी दोस्त राधिका से बात कर रही थी।

किसी ने उन दोनों की बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उसके बाद से ही #Shweta ट्विटर पर कई घंटों तक टॉप ट्रेंड किया।

111 लोगों ने सुन ली श्वेता की सीक्रेट बातें-

दरअसल श्वेता Microsoft टीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई थी। वो अपनी दोस्त के साथ एक अन्य दोस्त के बारे में अंतरंग बातें कर रही थी, जिसे ग्रुप कॉल में मौजूद साथियों ने सुन लिया और रिकॉर्ड भी किया।

इस दौरान उसके कई साथी उसे बताने की कोशिश करते रहे और चिल्लाए, ‘श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है।’ लेकिन वो अपनी दोस्त के साथ बातचीत करने में बिजी रही।

जल्द ही, ट्विटर यूजर्स ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #Shweta और #shwetayourmicison जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगे।

आई मीम्स की बाढ़-

यह भी पढ़ें: अचानक से क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे #SaifAliKhan, यहां जानें वजह

यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह की अदाओं पर दीवाने हुए खेसारी लाल, देखें वीडियो

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)