टेनिस : क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-शुआई
भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चीन की जोड़ीदार पेंग शुआई ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन को हारकर बाहर होना पड़ा।
जोड़ी इरीना-कामेलिया बेगु और रालुका ओलारु से होगा
टूर्नामेंट की चौथी वरीय जोड़ी ने जर्मनी की जॉर्जेस और यूक्रेन की ओल्गा सावचुक को महिला युगल वर्ग के अंतिम-16 दौर में खेले गए मैच में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात दी। सानिया और शुआई की जोड़ी का सामना अब क्वार्टर फाइनल में रोमानिया की जोड़ी इरीना-कामेलिया बेगु और रालुका ओलारु से होगा।
read more : …तो फिर किसी भी धर्मस्थल पर न बजे लाउडस्पीकर : योगी
राउंड में डोनाल्डसन ने रामकुमार को हराया
पुरुष एकल वर्ग में भारत के रामकुमार को अमेरिका के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी जारेड डोनाल्डसन से हार का सामना करना पड़ा। रामकुमार को डोनाल्डसन से 4-6, 6-2, 4-6 से हार मिली। यह अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले, 2015 में फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर राउंड में डोनाल्डसन ने रामकुमार को हराया था।
फाबियो फोगनीनी के खिलाफ खेलेंगे
इसके अलावा, रोहन बोपन्ना अपने दूसरे दौर का मैच अपने साझेदार इवान डोडिग के साथ पुरुष युगल वर्ग में कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल और इटली के फाबियो फोगनीनी के खिलाफ खेलेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)