काशी में हुआ श्री विशाखा शारदा पीठम तीन दिवसीय भव्य अध्यात्मिक समागम का शुभारम्भ
भव्य महारूद्र एवं शतचंडी याग के साथ अनेक धार्मिक अनुष्ठान
वाराणसी- दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध पीठ विशाखा शारदा पीठम द्वारा शिवाला स्थित चेत सिंह किला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अध्यात्मिक समागम सनातन कुन्ज के तहत भव्य महारूद्र एवं शतचंडी याग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार को शुभारम्भ हुआ. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विशाखा श्री शारदा पीठम के उत्तराधिकारी स्वामी स्वात्मानन्देन्द्र सरस्वती महाराज ने बताया कि राष्ट्र के सुख ,समृद्धि, शांति की कामना एवं लोककल्याण के लिये विशाखा श्री शारदा पीठम के पीठाधिपति महास्वामी स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से इस भव्य अध्यात्मिक समागम का आयोजन किया गया है. कर्नाटक से पधारे केशव अवधानी के आचार्यत्व मे प्रातः 9:00 बजे से महारूद्र सहित शतचंडी यज्ञ का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम में 200 विद्यानों ने लिया भाग…
कार्यक्रम मे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजश्यामला देवी की विशेष आराधना एवं श्री वल्ली कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया. तत्पश्चात सत्य राजा हरिश्चन्द्र के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति हुई. सायं गंगा मे सामुहिक दीपदान का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश के कई प्रमुख संत महंत के साथ काशी एवं दक्षिण भारत के लगभग 200 वैदिक विद्वान् भाग ले रहे हैं.
ALSO READ : न्यूजीलैंड ने भारत को किया क्लीनस्वीप
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से हैदराबाद एन सी एल टी के जस्टिस बद्रीनाथ, आंध्रा आश्रम के ट्रस्टी वीवी सुन्दर शास्त्री, शारदा पीठम, वाराणसी के प्रबंधक पी किशोर कुमार, कांची मठ के प्रबंधक वी सुब्रमण्यम मणि, टी गजानन जोशी,सी बी सुब्रमण्यम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. उक्त जानकारी आयोजन के मीडिया संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड ने दी है.