भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए हैं। इस वक्त क्रीज पर टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर 136 गेंदों पर 75 और रवींद्र जडेजा 100 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद हैं।
अय्यर-जड़ेजा की फिफ्टी:
एक समय टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 208 गेंदों पर 113 रन जोड़ कर भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन पहुंचा दिया है। श्रेयस अय्यर ने नंबर-5 पर खेलते हुए 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। वही जडेजा ने भी टेस्ट में अपना 17वां अर्धशतक पूरा कर लिया है।
काइल जेमीसन ने दिया बड़ा झटका:
भारतीय टीम का पहला विकेट 7।5वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। काइल जेमीसन ने मयंक को 13 रन पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 133 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी की। लंच के बाद NZ को दूसरी कामयाबी गिल (52) क्लीन बोल्ड कर दिलाई। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) को आउट कर पहुंचाया। जेमीसन ने रहाणे (35) को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया।
भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, विराट कोहली को भी पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। दूसरी ओर, केन विलियमसन, रॉस टेलर और काइल जेमिसन की वापसी से न्यूजीलैंड टीम को मजबूती मिली है।
यह भी पढ़ें: Video: कानपुर टेस्ट का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल, फैंस ने जमकर लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)