वाराणसी में सिगरेट देने से इन्कार करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत
बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने सिगरेट देने से इन्कार करने पर 50 वर्षीय शारदा यादव नामक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव मे गुरुवार की देर रात बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने सिगरेट देने से इन्कार करने पर 50 वर्षीय शारदा यादव नामक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद गांव में दहशत व्याप्त है. सूचना के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक विधि से जांच-पड़ताल की और आवश्यक सामग्री को कब्जे में लिया. डॉग स्क्वायड की भी टीम ने मौके की जांच की, लेकिन बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है.
खेती-बाड़ी के साथ करते थे दुकानदारी
शारदा शदव पुत्र मुराहू यादव खेतीबाड़ी के अलावा बिरनाथीपुर – पलकहां मार्ग के पास ही पान, सिगरेट की दुकान करते थे. शारदा को एक बेटा और एक बेटी के अलावा पत्नी उषा देवी हैं. बेटी पूजा की शादी हो गई है. बेटा कन्हैया अपने मामा के पास गाजीपुर के नंदगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. परिजनों के अनुसार बीती रात खाना खाने के बाद शारदा घर के बाहर सो रहे थे. इस बीच रात करीब डेढ बजे बाइक से अज्ञात दो बदमाश उनके पास पहुंचे और जगाकर दुकानदार से सिगरेट मांगने लगे. दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गयी है और चाबी घर में है. ऐसे में सिगरेट सुबह ही मिल सकेगी. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी.
Also Read- मठाधीशों के बयान पर भड़के जितेंद्रानंद सरस्वती, बोले- मर्यादा में रहकर राजनीति करें सपा प्रमुख
इतने में एक बदमाश उनका गला दबाने लगा जबकि दूसरे ने शारदा को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर दुकानदार की पत्नी बाहर आई तो पति को खून से लथपथ देखकर चिल्लानने लगी. इतने में बदमाश वहां से भाग निकले. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जुट गये. बाद में ग्रामीणों ने शव कब्जे में लेने पहुंची पुलिस का काफी विरोध किया.
Also Read- कौन होंगे बीएचयू के 29 वें कुलपति, शुरू हुई तलाश
ग्रामीणों एवं परिजनों को कहना था कि जब तक बदमाश पकडे नहीं जाएंगे शव का पंचनामा और पोस्टवमार्टम नहीं होने देंगे. हालांकि समझाने के बाद चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद गांव वाले परिवार को ढांढस बधाते रहे.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
इस बाबत एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ एसओजी सहित अन्य टीमें गठित की गई हैं.
सर्विलांस के जरिए मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है. इस दौरान डीसीपी वरुणा जोन टी. सरवन, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा मौजूद रहे.