यहां मिलती है हर घर को रौशन करने वाली शमा…
अगर आप लखनऊ महोत्सव गये और मुरादाबाद के धातु शिल्प के मेटल क्राफ्ट की दुकान पर नहीं गये तो कहां गये। जी हां हम बात कर रहे है भावना शर्मा के स्टॉल की। जहां सभी प्रकार की यूनीक सजावटी और अन्य पीतल के सामान मिलते हैं। अवध अपनी शान औऱ शौकत के लिए लिए मशहूर है, औऱ अगर बात हो शानो-शौकत की तो लोगो को अपने घरो में अनोखे सामानों की ही तलाश रहती है। इनकी दुकान पर सभी तरह के सजावटी सामान उपलब्ध है।
also read : भईया ये है ‘तुमसे न हो पाएगा’ वाले कुशन, आपने खरीदा क्या
आमतौर पर लोग अपने घरों को सजाने के लिए बड़े बड़े गुलदान और पेंटिंग और पीतल के हिरन आदि को सजाने के शौकीन होते है। लखनऊ महोत्सव में सभी तरह की सजावटी सामान उपलब्ध है। इनकी दुकान पर सभी प्रकार के तांबे और पीतल के सजावटी सामान मिलते हैं। इन सामानों में समां, पीतल के कैंडल स्टैंड, लोटा, सभी जानवरों की आकृतियां, हिरन, शेर, और झूमर और अन्य सामान उपलब्ध हैं।
परदादा के शुरु किये इस काम को आगे बढ़ा रहे है
साथ ही लैंप, लालटेन, आफताब, विंडचेम, और कछुआ सहित कई वास्तु संबधित सजावटी सामान मिलते है। स्टॉल के मालिक मोंटू बताते है कि वैसे तो उनके दादा परदादा इसी काम को करते थे। अपने दादा परदादा के शुरु किये इस काम को आगे बढ़ा रहे है। इनकी दुकान पर सभी प्रकार के यूनीक सामान मिलते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)