पाकिस्तान को झटका ! कोच गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा

0

Pakistan: पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के वनडे और टी- 20 के हेड कोच गैरी क्रिस्टन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. गैरी क्रिस्टन का इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान के साथ दो साल के लिए करार हुआ था. लेकिन वह करार अब महज 6 महीने में ही ख़त्म हो गया है. इस्तीफे की वजह टीम में मनमुटाव माना जा रहा है.

क्यों छोड़ा पाकिस्तान टीम का साथ ?…

बता दें कि पाकिस्तान के हेड कोच के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद गैरी क्रिस्टन का कोई बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि PCB में चल रही अनबन के चलते उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कोच के बीच विचारों में मतभेद कई मसलों को लेकर लगातार जारी था. ऐसी खबरें थी कि गैरी कर्स्टन, डेविड रीड को पाकिस्तान का हाई परफॉर्मेन्स कोच बनाना चाहते थे, जिसे PCB की ओर से सहमति नहीं मिली. वहीं जिन्हें PCB हाई परफॉर्मेन्स कोच बनाना चाहती थी, वो नाम कर्स्टन को स्वीकार नहीं थे.

कर्स्टन के वनडे और T20 टीम के कोच से इस्तीफे को मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनाए जाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट में हुए इस डेवलपमेंट से भी कर्स्टन खुश नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाक टीम के खिलाड़ियों से रिश्तों में कड़वाहट भी कर्स्टन के इस्तीफे की बड़ी वजहों में एक रहे.

यह दिग्गज बनेगा टीम का हेड कोच…

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गैरी क्रिस्टन के इस्तीफे के बाद सवाल यह उठ रहा है कि पाकिस्तान टीम का व्हाइट बॉल क्रिकेट का अगला कोच कौन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB के सामने पहली चॉइस रेड बॉल टीम के कोच जेसन गिलेस्पी हो सकते हैं.

ALSO READ : औद्योगिक क्रांति के चौथे फेज में IIT BHU करेगा भारत का नेतृत्व- धर्मेंद्र प्रधान

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस बीच पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 3 T20 की सीरीज खेलनी है.

ALSO READ : बनारस क्लब चुनाव- डॉ. एनपी सिंह के पैनल ने मारी बाजी, अतुल सेठ बने सचिव

Gary Kirsten की कोचिंग में भारत बना था वर्ल्ड चैंपियन

बता दें कि भारत साल 2011 में Gary Kirsten के कोच रहते हुए वर्ल्ड चैंपियन बना था. इसके बाद टीम ने धोनी के नेतृत्व में 28 साल बाद विश्वकप जीता था. कर्स्टन के कार्यकाल में भारत सिर्फ वनडे विश्व कप ही नहीं, बल्कि टेस्ट और वनडे की रैंकिंग में भी सर्वश्रेष्ठ रहा. भारत के बाद गैरी ने साउथ अफ्रीका के हेड कोच (2011, 2013) के रूप में काम किया और 56 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के मेंटर और बैटिंग कोच की भी भूमिका निभाई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More