INDIA Alliance को झटका ! NDA में शामिल हो सकते है जयंत चौधरी

पिता की जयंती पर हो सकता है गठबंधन

0

यूपी: देश में आगामी अप्रैल- मई में होने वाले लोकसभा चुनाव( LOKSABHA CHUNAV)  में केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए विपक्षी दलों के द्वारा बनाये गए इंडिया गठबंधन ( INDIAALLIANCE ) में एक बार फिर फूट के संकेत हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार और पंजाब के बाद अब यूपी में गठबंधन टूट की कगार पर है. सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक समाजवादी के सहयोगी दल RLD के प्रमुख जयंत चौधरी NDA गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से हुई मुलाकात-

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जयंत (JAYANT) ने भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. वहीँ कहा जा रहा है कि जयंत और भाजपा के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा 12 फरवरी को हो सकती है, क्योंकि इस दिन उनके पिता अजीत चौधरी की जयंती है.

BJP ने RLD को दी 4- 5 सीटें- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक BJP ने जयंत को चार सीटें ऑफर की है. जिसमें कैराना, मथुरा, बागपत और अमरोहा शामिल है, जबकि जयंत भाजपा से 5 सीटों की मांग कर रहे हैं. इसमें मुज़फ्फरनगर सीट भी शामिल है, लेकिन अभी किसी की तरह का फार्मूला तय नहीं हुआ है जबकि कहा जा रहा है कि बातचीत सकारात्मक हुई है. पार्टी के विलय और गठबंधन पर जल्द अंतिम बैठक होगी.

Nitin Gadkari का झलका दर्द, कहा- अच्छा काम करने वालों को कभी सम्मान नहीं मिलता

सपा ने ऑफर की थी 7 सीटें-

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के तहत पिछले महीने समाजवादी पार्टी और RLD की बीच गठबंधन की घोषणा की गई थी जिसमें सपा ने RLD को 7 सीटें देने का वादा किया है. अखिलेश ने जो सीटें RLD को दी है उसमे बिजनौर, मथुरा, कैराना,बागपत, मुज़फ्फरनगर, मेरठ और अमरोहा शामिल है.

भारत न्याय यात्रा की एंट्री से पहले हो सकता है गठबंधन

जानकारी मिल रही है कि भाजपा और RLD के बीच 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में में ” भारत जोड़ो न्याय यात्रा” की एंट्री के दिन ही कोई बड़ा फैसला हो सकता है और RLD भाजपा के साथ शामिल होकर यूपी में मिशन 80 को पूर्ण करे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More