ऑस्ट्रेलिया को झटका! वेड ने लिया सन्यास…
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाक मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. वेड ने 13 साल के करियर में कुल 225 इंटरनेशनल मैच खेले. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका संन्यास लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. इतना ही नहीं 2021 में ऑस्ट्रेलिया को दुबई में पहले टी20 विश्व कप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
3 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट…
बता दें कि वेड ने अपने 13 साल लंबे अपने करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैचों में 1613 रन बनाए, जिसमें उनके नाम पर 4 शतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा वेड ने 92 वनडे मैचों में कुल 1867 रन बनाए हैं. खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने आखिरी टेस्ट और वनडे मैच साल 2021 में खेला था.
ALSO READ : Diwali 2024: बाजारों में बढ़ी मिट्टी के दिए और बर्तनों की मांग…
टीम के लिए फील्डिंग कोच बने…
गौरतलब है कि, मैथ्यू वेड ने भले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हो, लेकिन वह कुछ विदेशी लीगों के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. इसके अलावा संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग में करियर बनाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच बनाया गया है.
ALSO READ : वाराणसी: मां अन्नपूर्णा का खुला दरबार, दर्शन और खजाना पाने के लिए उमड़ा भक्तोंं को सैलाब
वेड का करियर…
वेड ने ऑस्ट्रे लिया के लिए 36 टेस्टन खेले, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1613 रन बनाए. वहीं, उन्होंयने 97 वनडे में एक शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1867 रन बनाए. 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेड ने तीन अर्धशतक की मदद से 1202 रन बनाए.