मुलायमवादियों को पाले में खींच रहे हैं शिवपाल
समाजवादी पार्टी में हाशिए पर रहने के बाद शिवपाल यादव ने अपने रास्ते अलग कर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना लिया। इसके बाद से शिवपाल धीरे-धीरे मुलायमवादियों को अपने पाले में करने की जुगत में लग गए हैं।
इसी के चलते शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी और समाजवादी नेता और पूर्व सांसद व मंत्री भगवती सिंह से मुलाकात करके उन्हें अपनी पार्टी का झंडा दिया।
शिवपाल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की
ये पोस्ट शिवपाल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। शिवपाल ने लिखा है-“आज सुबह लोहिया के अनुयायी, प्रतिबद्ध समाजवादी और कई बार के सांसद, मंत्री व विधायक रहे वरिष्ठ नेता भगवती सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का झंडा देकर उनका आशीर्वाद लिया।”
आज सुबह लोहिया के अनुयायी, प्रतिबद्ध समाजवादी और कई बार के सांसद, मंत्री व विधायक
रहे वरिष्ठ नेता श्री भगवती सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का झंडा देकर उनका आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/KTlfl4DNWV— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) September 22, 2018
आपको बता दें कि सपा में सम्मानित स्थान प्राप्त न होने से नाराज शिवपाल यादव ने अलग पार्टी बनाकर 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। शिवपाल यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलना ही सेक्युलर मोर्चा का उद्देश्य है। किसी भी दल के उपेक्षित जिन्हें अपने दल में सम्मान नहीं मिल रहा हैं चाहे सीनियर हो या जूनियर वो समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो सकता है।
सेक्युलर मोर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था
शिवपाल यादव ने सभी दलों के बागी नेताओं को खुला निमंत्रण दिया था कि जिन्हें भी सम्मान नहीं मिल रहा और भटक रहे हैं वे उनके साथ शामिल हो सकते हैं। शिवपाल यादव ने ऐसे सभी बागी नेताओं को अपने संगठन समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
शिवपाल ने कहा था कि जिसे भी समाजवादी पार्टी में सम्मानीय स्थान नहीं मिल रहा है वो मेरे साथ आ जाए और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो सकता है। ये कयास लगाए जा रहे हैं सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी अपने साथ शामिल कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)