बुलंदशहर हिंसा पर बोले शिवपाल यादव…

0

बुलंदशहर (Bulandshahr) में गोकशी के नाम पर भड़की हिंसा से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कद्दावर ने आजम खां के बाद सपा के पूर्व नेता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संरक्षक शिवपाल यादव ने भी ट्वीट करके खेद जताया है।

शिवपाल यादव ने ट्वीट में लिखा है कि गो-अवशेष मिलने की अफवाह के बाद बुलंदशहर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में कोतवाल सुबोध कुमार की मृत्यु की सूचना बेहद दुखद है। आज प्रदेश में एक ओर सड़कों पर गोवंश मर रहा है, दूसरी ओर गोवंश के नाम पर आपसी ताने-बाने को बिगाड़ने की कोशिश भी हो रही है।

मवेशियों के मांस के टुकड़े कैसे आए और कौन लाया

तो दूसरी तरफ आजम खां ने कहा है कि अगर ये सच में गोकशी का ही मामला है तो इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। आखिर वहां मवेशियों के मांस के टुकड़े कैसे आए और कौन लाया, जबकि उस इलाके में अल्पसंख्यकों की आबादी नहीं है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बुलंदशहर में पुलिस और गांववालों के बीच भयंकर संघर्ष में स्याना कोतवाल सुबोध सिंह की मौत पर दुख जताते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुज़र रहा है।

बता दें कि गोकशी के शक में बुलंदशहर में हिंसा भड़क गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पहले जमकर पथऱाव किया और उसके बाद तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग के दौरान एक इंस्पेक्टर और एक छात्र की मौत हो गई। गोकशी के शक पर शुरू ये दंगा आखिर में खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More