द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगे शिवपाल यादव, सपा और अखिलेश पर लगाए आरोप
आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर यूपी का सियासी माहौल गरमाया है. शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट देने की बात कही है. शिवपाल यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये है. साथ अखिलेश यादव पर तंज भी कसा है.
शिवपाल ने कहा ‘समाजवादी पार्टी मुझे लगातार इग्नोर कर रही है, मुझे किसी बैठक में बुलाया नहीं जाता है. लेकिन, शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुझे बुलावा आया तो मैं तो मैं डिनर में गया था. मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ही अपना वोट दूंगा.’ सपा और अखिलेश से गठबंधन को लेकर शिवपाल ने कहा ‘अखिलेश यादव में राजनीतिक परिपक्वता है.’
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में अपने सरकारी आवास 5, केडी मार्ग पर डिनर रखा था. इसमें बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं के अलावा सपा नीत गठबंधन में शामिल सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, प्रसपा (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हुए थे.
बीते गुरुवार को राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी लखनऊ पहुंचे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने उनका स्वागत किया था. इससे पहले यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, उसमें से सपा विधायक शिवपाल यादव और ओपी राजभर नहीं पहुंचे थे. शिवपाल और राजभर के एनडीए उम्मीदवार की बैठक में शामिल होने को अखिलेश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.