राष्ट्रपति बनने पर द्रौपदी मुर्मू को शिवपाल यादव ने दी बधाई, सपा पर तंज कसते हुए बोले- मेरी चिट्ठी से हुई क्रॉस वोटिंग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज भी कसा है. शिवपाल ने कहा कि मेरी चिट्ठी के असर के चलते सपा में क्रॉस वोटिंग हुई. ज्ञात हो कि शिवपाल ने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर कहा था कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि वह आईएसआई के एजेंट हैं. हम उन्हें कभी भी समर्थन नहीं कर सकते.
शिवपाल ने अखिलेश को भी अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था. चिट्ठी के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने चाचा शिवपाल सिंह यादव से चिट्ठी लिखवाई और फिर उसे वायरल करवाया है.
शिवपाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा था ‘जिस व्यक्ति ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बारे में अनर्गल बातें कही हो और उन्हें आईएसआई का एजेंट तक बताया हो, उसे राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने पर पुनर्विचार करना चाहिए. बेहद अफसोस हो रहा है कि जो समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के बारे में एक शब्द सुनने को तैयार नहीं थी, आगबबूला हो जाती थी. वह आज उनके खिलाफ बयान देने वाले को राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बना रही है. मुझे अपनी सीमाएं पता हैं. आप समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. मेरा सुझाव है कि उपरोक्त बिंदुओं के आलोक में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.’
इसके अलावा, शिवपाल यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा था ‘सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को ‘आईएसआई’का एजेंट बताया था. पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है. नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं.’
सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है,जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को 'आईएसआई'का एजेंट बताया था।
पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है।
नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं। pic.twitter.com/IRiw2aNmEs— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 16, 2022