अपने ही खेल में फंसी बीजेपी : संजय राउत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार की मदद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस की शनिवार को वापसी हो गयी। वहीं, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी के साथ ही राज्य में महीने भर से चल रहा राजनीतिक गतिरोध खत्म हो गया।
यह शपथ ग्रहण ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी थी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने का फैसला लेकर अजित पवार पर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया।
बीजेपी पर बरसे संजय राउत-
संजय राउत ने कहा कि शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं।
अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं हो सकता।
बीजेपी ने गलत कदम उठाया है।
165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।
अजित पवार गलत दस्तावेज लेकर कल राजभवन गए थे।
अगर आज भी राज्यपाल हमसे बहुमत साबित करने को कहते हैं, हम कर सकते हैं।
हमारे साथ एनसीपी के 49 विधायक हैं।
संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि सीबीआई, ईडी, और आयकर विभाग BJP कार्यकर्ता हैं।
वर्तमान गवर्नर भी उनके कार्यकर्ता हैं।
बीजेपी अपने ही खेल में फंस गई है, यह उसके अंत की शुरुआत है।
यह भी पढ़ें: भाजपा इंद्र का सिंहासन भी दे तो भी साथ नहीं जाएगी शिवसेना
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक, बोले- अब सही दिशा में हैं हम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)