भारत जहां ‘कोस-कोस पर पानी बदले और चार कोस पर वाणी’ : पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 59वीं कड़ी में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात में एनसीसी डे पर भारत के नाैजवानों से बात की।

उनके द्वारा देश के लोगों के लिए दिए गए योगदान की बात बताई।

NCC Day पर की बात-

पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर हमारी युवा पीढ़ी को Friendship Day हमेशा याद रहता है।

लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जिनको NCC Day भी उतना ही याद रहता है।

उन्होंने बताया कि नवम्बर महीने का चौथा रविवार हर साल NCC Day के रूप में मनाया जाता है।

NCC यानी National Cadet Corps, ये दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म्ड यूथ ऑर्गेनाइजेशन में से एक है यह एक त्रि-सेवा संगठन है।

इसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं।

7 दिसंबर को Armed Forces Flag Day-

पीएम मोदी ने बताया कि 7 दिसंबर को Armed Forces Flag Day मनाया जाता है।

ये वो दिन है जब हम अपने वीर सैनिकों को उनके पराक्रम और बलिदान के लिए याद करते हैं। 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने प्रकृति को बहुत अहमियत दी

उन्होंने नदियों के महत्व को समझा और समाज में नदियों के प्रति सकारात्मत भाव कैसे पैदा हो इसका प्रयास किया और नदी के साथ समाज को जोड़ने की कोशिश की

अयोध्या पर सुप्रीम फैसले का किया ज़िक्र-

पीएम मोदी ने कहा, 9 नवम्बर को जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो 130 करोड़ भारतीयों ने ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित सर्वोपरि है

राम मंदिर पर जब फैसला आया तो पूरे देश ने उसे दिल खोलकर गले लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों हमारी सभ्यता, संस्कृति और भाषाएं पूरे विश्व को विविधता में एकता का संदेश देती हैं 130 करोड़ भारतीयों का ये वो देश है जहाँ कहा जाता था कि ‘कोस-कोस पर पानी बदले और चार कोस पर वाणी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने खुद उठाया मंच पर पड़ा कचरा, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें: इतिहास में स्वर्णिम पृष्ठ जोड़ा गया:पीएम नरेंद्र मोदी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More