Shiv Bhagwan In India: इस शिवरात्रि भारत के इन पांच मंदिरों में करें दर्शन

दर्शन के साथ खूबसूरत दृश्यों का होगा दीदार

0

Shiv Bhagwan In India: शिव भगवान ब्रम्हांड के निर्माता और सृष्टिकर्ता हैं. शिव भगवान को रुद्राक्ष और शिवलिंग के कई रूपों में पूजा जाता है. फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. यह दिन भगवान शिव में आस्था रखने वाले और हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है.

इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाने वाली है. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग व्रत, पूजन और यहां तक विशेष मंदिरों में दर्शन-पूजन भी करते हैं. यदि आप भी इस शिवरात्रि पर किसी शिव मंदिर यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. क्योंकि, आज हम बताने जा रहे हैं भारत के पांच ऐसे मंदिर के बारे में जहां दर्शन कर आप उस शिव मंदिर के मुरीद हो जाएंगे. तो, आइए जानते हैं कौन से है वो भारत पांच प्रमुख और खास मंदिर …..

सोमनाथ मंदिर


गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में स्थित सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर की महाभारत, श्रीमद्भागवत और स्कंदपुराणादि में इस पावन प्रभास क्षेत्र में स्थित सोमनाथ-ज्योतिर्लिंग की महिमा बताई गई है. सोम भी चन्द्रदेव का नाम है. यहां तपस्या करने वाले लोगों ने भगवान शिव को अपना नाथ-स्वामी मानकर उन्हें सोमनाथ कहा जाता है. ऐसे में शिव की पूजा करने के लिए सोमनाथ महादेव मंदिर सबसे अच्छा स्थान है. यह ज्योतिर्लिंग स्थान बहुत पवित्र है. हर शाम मंदिर परिसर में ध्वनि और प्रकाश प्रदर्शन भी किया जाता है.

लिंगराज मंदिर


लिंगराज मंदिर के नाम पर भुवनेश्वर नगर का नाम रखा गया है. दरअसल यहां भगवान शिव की पत्नी को भुवनेश्वरी कहते हैं. वहीं लिंगराज का अर्थ है लिंगम के राजा, जिसे यहां भगवान शिव कहते हैं. इस मंदिर में शिव की पहली पूजा कीर्तिवास के रूप में हुई, फिर हरिहर के रूप में हुई. भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर एक महत्वपूर्ण स्थान है. यहां एक बार शिव भक्त को जरूर आना चाहिए.

शोर मंदिर


शोर मंदिर भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु एक महाबलीपुरम नामक स्थान पर स्थित है. यह एक हिंदू धार्मिक स्थान है. वहीं शोर मंदिर मुख्यतः भगवान शिव और विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर की बनावट पिरामिड की तरह है यहां पर कई जीव-जंतुओं की सुंदर चित्रकारी की गई है. इसके साथ ही इस मंदिर को विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया गया है. यह मंदिर भी आपकी इस शिवरात्रि को बेहद खास बना देने वाला साबित हो सकता है. इसलिए त्योहार पर आप इस मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.

केदारनाथ धाम


हिंदू धर्म में सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिरो में से एक है केदारनाथ धाम . हिमालय की गोद में उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. केदारनाथ धाम पहुंचने का रास्ता जितना चुनौतीपूर्ण है, उतना ही सुंदर भी है. केदारनाथ धाम, प्राकृतिक झरने और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच शिव भक्तों के लिए सबसे पावन स्थान है. हर साल में लाखों लोग बाबा केदार को देखने के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं. ठंड के दिनों में केदारनाथ के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन एक शिव भक्त होने के नाते आपको एक बार केदारनाथ जरूर जाना चाहिए.

Also Read: आपकी पांच तरह की मेंटल हेल्थ का रामबाण उपाय है Meditation

अमरनाथ धाम


भारत के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थानों में से एक है अमरनाथ मंदिर. यह 12,760 फीट समुद्र तल पर स्थित है. हिमालय में स्थित इस गुफा में अधिक बर्फ होती है. अमरनाथ गुफा में हर साल सैकड़ों लोग भगवान शिव से जुड़े प्राकृतिक बर्फ के लिंगम को देखने के लिए आते हैं. जुलाई और अगस्त के बीच, जब बर्फ का लिंगम होता है तब मंदिर में केवल कुछ समय ही प्रवेश किया जा सकता है. पूर्णिमा के दिन शिवलिंग बन जाता है . गुफा की छत से पानी टपकता है जिससे यह एक शिवलिंग का रुप ले लेता है. इस तरह बर्फ शिव को अर्पित है. यदि आप भी शिव भक्त है तो आपको इस मंदिर के दर्शन भी जरूर करने चाहिए.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More