Shikha Malhotra:कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद के लिए एक्ट्रेस बनी नर्स

बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल में कर रही है सेवा

0

संपूर्ण भारत कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में कोई मदद को आगे आये तो बड़ी खबर बनती है। पू्र्व क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत तमाम लोग मदद को आगे आ चुके हैं।
इसमें नया नाम जुड़ा है एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा Shikha Malhotra का।

बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल में कर रही है सेवा

एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा Shikha Malhotra ने कोरोनावायरस (Covid 19) से पीड़ित मरीजों की सेवा करने के लिए ‘हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल’ पहुंची, इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करके दी।

Shikha मरीजों की सेवा करती आईं नजर

कोरोनावायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन भारत में फैलता जा रहा है। इसको लेकर लगातार सेलेब्स भी जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। अब संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘कांचली’ में नजर आईं एक्ट्रेस Shikha ने एक नई मिसाल पेश की है। दरअसल, शुक्रवार को Shikha ने कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की सेवा करने के लिए ‘हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल’ पहुंची। एक्ट्रेस ने यहां डॉक्टर्स के साथ मिलकर कोरोना से संक्रमित लोगों की सेवा की।

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को हीनभावना से मत देखिए : तेंदुलकर

फोटो शेयर कर कही ये बात

एक्ट्रेस Shikha के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें, एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से BSC नर्सिंग में डिग्री हासिल कर रखी है, ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने कर्तव्य निभाते हुए कोरोना से पीड़ित मरीजों की मदद की। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करके दी।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सुरेश रैना ने दिए 52 लाख रुपये

अपना कर्तव्य निभाना चाहती हूं

एक्ट्रेस इस वीडियो में कह रही हैं, “देश को जरूरत है, जब इस समय में तो मैं भी अपना कर्तव्य निभाना चाहती हूं। आपके लिए तत्पर रहने के लिए और आपको सेवा देने के लिए मैं यह कर रही हूं।”

वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं

Shikha के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं, बता दें, देश में कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा 979 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत वाली बात ये है कि 87 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार में एक-एक मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं महाराष्ट्र में 6, मध्य प्रदेश में 2, कर्नाटक में 3 और गुजरात में 5 मरीजों की मौत हुई है. इन आंकड़ों से जाहिर है कि आज सुबह ही 61 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More