शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, 16 साल की उम्र में बनीं T-20 की नंबर एक बल्लेबाज

shefali verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई रन मशीन शेफाली वर्मा आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली इस समय ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। वह पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं।

अपनी इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शेफाली अब 761 प्वाइंटस के साथ बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गई हैं। वह आईसीसी की रैंकिंग में टॉप स्थान पर पहुंचने अब तक की मात्र दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले मिताली राज शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी हैं।

न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स 2018 के बाद से ही टॉप स्थान पर अपनी बरकरार थीं लेकिन शेफाली ने उन्हें नंबर वन के जगह से खिसकाकर अपनी जगह बनाई।

इसके अलावा महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वह चौथे से छठे नंबर पर खिसक गई हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने महिला क्रिकेट को नई पहचान दी : मिताली

यह भी पढ़ें: बीच मैदान में प्रेमी ने महिला क्रिकेटर को किया प्रपोज, जानिए फिर क्या हुआ

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)