राहुल के भाषण पर बोले शॉटगन : वाह राहुल…महफिल लूट लिया
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने की घटना पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। बाबा रामदेव के बाद अब बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राहुल गांधी के भाषण की प्रशंसा की है।
चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं
बता दें कि राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मोदी सरकार पर तीखा हमला किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर चुनावी वादों को पूरा नहीं करने और राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ‘चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं।
Also Read : किसानों से झूठे वायदे करने वाली रैली की जरूरत नहीं : अखिलेश
सिन्हा ने एक के बाद कई ट्वीट करके अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रतिक्रिया दी। सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “कल संसद में तथाकथित अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई निष्पक्ष, असरदार और प्रभावी बहस से देशवासियों में निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश गया होगा।
12 घंटे, बिना रुके, बिना किसी ब्रेक के बोलते रहे…
हमारे कुछ नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर सारगर्भित बातें रखीं। नाटकीयता से भरपूर इस बहस को देखने के बाद लोगों ने अच्छा महसूस किया होगा।”उन्होंने आगे कहा, “कुछ बुद्धजीवी लोगों ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी तो कुछ लोगों ने अच्छी डायलॉग बाजी की। कुल मिलाकर, यह सीख देने वाला रहा। 12 घंटे, बिना रुके, बिना किसी ब्रेक के। लोगों को सुना, देखा और समझा।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)