Share Market: भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ शुरू हुई. शेयर बाजार में आज एक बार फिर दोनों प्रमुख सूचकांक sensex और Nifty लाल निशान पर शुरूआती कारोबार करते दिखे. आज के शुरूआती बाजार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों लाल निशान पर खुले.
घरेलु शेयर बाजार में गिरावट…
बता दें कि आज भारतीय घरेलु शेयर बाजार में सेंसेक्स और Nifty में गिरावट दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि गिरावट का मुख्य कारण विदेशी निकासी रही. BSE sensex शुरूआती कारोबारी में 298 अंकों की गिरावट के साथ 75641 पर आ गया जबकि, Nifty 119 अंकों की गिरावट के साथ 22809 अंक पर रहा.
ALSO READ : महाकुम्भ में उमड़ी भीड़, संगम स्टेशन 28 फरवरी तक बंद…
इन शेयरों में फायदा- नुकसान…
सेंसेक्स में सूचिवृद्ध30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा,इनफ़ोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा,टाटा कंसल्टेंसी के साथ ICICI बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. वहीँ, बजाज फिनसर्व, एशियाई पेंट्स, टाटा मोटर्स और INDUSLAND बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.
ALSO READ : दिल्ली-NCR में भूकंप, दहशत में लोग…
गिरावट की वजह क्या?
घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.विदेशी पूंजी की सतत निकासी इसकी मुख्य वजह रही. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,294.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.