खैनी खाकर अब पछता रहे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार(Sharad Pawar) ने कहा है कि उन्हें तंबाकू और सुपारी खाने का पछतावा है। उन्होंने कहा कि काश किसी ने 40 साल पहले उन्हें इस आदत पर चेताया होता। कैंसर का सामना कर चुके शरद पवार(Sharad Pawar) भारतीय दंत संगठन के 2022 तक मुख के कैंसर को खत्म करने के मिशन की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे।
करोड़ों युवा नशे की जद में
पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री(Sharad Pawar) ने कहा कि सर्जरी और दांत उखाड़ने के कारण उन्हें बहुत परेशानी हुई तथा मुंह खोलने, खाना निगलने और बात करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पवार ने कहा कि उन्हें कष्ट है कि लाखों भारतीय अब भी इस संकट में फंसते हैं। उन्होंने कहा कि वह मुद्दा संसद में उठाएंगे।
Also Read : सीएम सिद्धारमैया ने खेला लिंगायत कार्ड
दुनिया के कुल मरीजों में 86 फीसदी मरीज अकेले भारत में
एनसीपी नेता(Sharad Pawar) ने कहा कि मुंह का कैंसर रोकने के लिए वह संगठन के प्रयासों का समर्थन करेंगे। बता दें, पूरी दुनिया में मुंह के कैंसर के 86 फीसदी मरीज अकेले भारत में पाए जाते हैं। करीब 90 प्रतिशत मामलों में मुंह का कैंसर तंबाकू चबाने और गुटखा खाने से होता है। भारत में हर साल मुंह के कैंसर के 1 लाख मामले सामने आते हैं। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को 6.7 अरब डॉलर का नुकसान होता है।
नवभारत टाइम्स