शर्मनाकः वैन चालक ने कक्षा की छात्रा संग किया दुष्कर्म
स्कूल प्रबंधन घटना को दबाने में जुटा रहा, पांच पर एफआईआर
Kanpur: प्रदेश के जनपद कानपुर में एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है. स्कूल के वैन चालक ने कक्षा 6 की छात्रा से वैन में दुष्कर्म किया. इस दौरान छात्रा बेहोश हो गयी. किसी तरह स्कूल पहुंची छात्रा ने प्रिंसिपल समेत दो टीचरों को अपने साथ ही दरिदंगी की जानकारी दी. घटना का शर्मनाक पहलू यह रहा कि जानकारी के बाद टीचरों ने छात्रा से मुंह बंद रखने की सलाह दी.
स्कूल में रोती रही छात्रा
आपको बता दें कि स्कूल में मामले की जानकारी देने के बाद भी छात्रा रोती रही लेकिन टीचरों ने उसकी किसी तरह की मदद नहीं की. वहीँ, इस मामले को दबाने के लिए स्कूल प्रबंधन जुट गया. स्कूल की छुट्टी के बाद पीड़िता घर पहुंची तो परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी. वारदात से सन्न परिजन छात्रा संग रावतपुर थाना पहुंचे और तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वैन चालक, स्कूल प्रिंसिपल समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही मुख्य आरोपी वैन चालक को अरेस्ट कर लिया.
कांग्रेस ने की जातिगत समीकरण साधने की कोशिश
वैन- ड्राइवर ने किया दुष्कर्म-
पीड़िता की दादी ने बताया कि उसकी बेटी और दामाद दोनों मूक – बधिर है.उ नकी पोती कक्षा 6 की छात्रा है. स्कूल वैन चालक पोती को घर से वैन में बिठा कर ले गया था. उसने स्कूल जाते समय गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे स्कूल में छोड़ गया.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
आपको बता दें मामले की जानकारी होने और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वैन चालक, प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ के अन्य 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि वैन चालक को गिरफ्तार कर दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है