सरकारी कर्मचारी से जूता पहनने वाले योगी के मंत्री ने दी सफाई!
विश्व योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अयोजित एक कार्यक्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को एक सरकारी कर्मचारी ने अपने हाथों से जूता पहनाया था।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
मामला जब मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का व्यक्ति यदि हमें जूता पहना दे तो ये तो हमारा वो देश है जहां भगवान राम के खड़ाऊ रख के भरत जी ने 14 साल राज किया था, आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए।’
हुआ यूं कि योग शिविर खत्म होने के बाद मंत्री ने जूता पहनना था लेकिन वह जूता पहनने के लिए नीचे नहीं झुके सके। इस वजह से एक कर्मचारी ने उनके जूते उठाए और अपने हाथों से पहना दिए। जो व्यक्ति मंत्री को जूता पहनाते दिखाई दे रहा है वह सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Yoga Day 2019 : इस अंदाज़ में भोजपुरी स्टार्स ने किया योग, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें: फिर अस्वस्थ हुए मुलायम सिंह यादव, SGPGI के इमरजेंसी-2 में किया गया परीक्षण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)