शाहीन बाग : CAA विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुआ प्यार, अब दो प्रेमी जोड़े करेंगे निकाह
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से प्रदर्शन जारी है। इसकी कमान महिलाओं ने संभाल रखी है। महिलाएं नुक्कड़ नाटक, रैली, भाषण के जरिए सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहीं हैं।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा और स्टूडेंट भी हिस्सा ले रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आंदोलन की लौ को जलाने वाले इन्हीं युवाओं के बीच अब प्रेम भी पनप रहा है। युवा दिलों के साथ आने पर उनके परिवार वाले भी मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान दो जोड़ों के बीच प्यार हो गया और वे अब शादी करने जा रहे हैं।
प्रदर्शन करते-करते हुए प्यार-
बताया जा रहा है कि दोनों ही प्रेमी जोड़ों के परिवार वाले एक-दूसरे को जानते थे। इस प्रदर्शन के दौरान उनके बीच आपसी तालमेल हुआ।
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक जोड़े जुनैद और समर के बीच प्रदर्शन के दौरान बातचीत शुरू हुई जो इश्क में तब्दील हो गई। इसकी खबर परिवार के लोगों को हुई। सभी की रजामंदी के बाद अब जुनैद और समर 7 फरवरी को निकाह करने जा रहे हैं।
वहीं दूसरा जोड़ा जीशान और आयशा 8 फरवरी को निकाह करने जा रहे हैं। जीशान और आयशा का परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे लेकिन युवा जोड़े ने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा।
प्रदर्शन के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ा। प्रदर्शन के दौरान ही जीशान ने आयशा को शादी के लिए प्रपोज किया। इस पर परिवार की भी सहमति मिल गई। अब यह जोड़ा 8 फरवरी को एक-दूजे के होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह बोले, शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर का जत्था तैयार किया जा रहा
यह भी पढ़ें: हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन थे अमिताभ के फैन, रखते थे ये खास शौक