ऑस्कर के हकदार थे शाहरुख : पाउलो कोएल्हो
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ आज से 10 साल पहले रिलीज हुई थी यह फिल्म अमेरिका में हुऐ 9/11 हमले पर जो वहा के मुस्लिमो की दुर्दशा हुई थी उस को आधार बनाकर यह फिल्म को बनाया गाया था फिल्म शुरु से ही विवादो मे घिर गई थी ।
शाहरुख काजोल की जोड़ी
फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया था तथा फिल्म के मुख्य किरदार हमेशा कि तरह उनके पसंदीदा शाहरुख व काजोल थे । लम्बे समय से पर्दे से गायब एक बार फिर करण ने शाहरुख काजोल की जोड़ी की वापसी कराई थी
read more : केजरीवाल ने मतदाताओं का कहा ‘शुक्रिया’
रिलीज से पहले ही घिर गई थी विवादो में फिल्म
शाहरुख ने इस फिल्म को लेकर कुछ बयान दे दिया था जिससे उन्हे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी लेकिन बाद में शाहरुख ने मामले को सम्भाल लिया था ।
शाहरुख ने अपनी एक्टिग से आलोचको को दिया था जवाब
शाहरुख की एक्टिग की आलोचना करने वालो लोगो को शाहरुख ने ऐसा जवाब दिया था कि सब आवाक रह गये थे उनकी एक्टिग का लोहा माना गया था ।
रिजवान नाम छा गया था
शाहरुख ने रिजवान नाम का किरदार पर्दे पर संजीदा कर दिया था यह किरदार एक मुस्लिम युवक का था जो अमेरिका मे हिंदू लड़की से शादी करता है तथा अपना जीवन यापन करता है लेकिन 9/11 हमले के बाद रिजवान की जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद कर देता है लेकिन हालात से पर काबू पाते हुये शाहरुख लोगो को एक अच्छा मैसेज देने मे कामयाब होते है ।
ऑस्कर ना देना शाहरुख के साथ बेईमानी
पाउलो कोएल्हो ने ट्विट करके कहा था कि शाहरुख को इस फिल्म के लिये आस्कर मिलना चाहिऐ था ।मेरा नाम है खान 7 साल पूरा पाउलो कोएल्हो कहते हैं, शाहरुख खान को फिल्म के लिए एक ऑस्कर के हकदार थे
"My name is Khan and I am not a terrorist" Congratulations @iamsrk for the 7th anniversary of this wonderful movie! pic.twitter.com/6IlqFtGfMl
— Paulo Coelho (@paulocoelho) February 11, 2017
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)