SRMU में बॉलीवुड सिंगर शान ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन, तेरे नैना बड़े कातिल, चार कदम बस चार कदम, कुछ यही गाने सुन के बीती शाम श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में छात्र-छात्राएं झूम उठे। लखनऊ के श्री रामस्वरुप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शनिवार को वार्षिक फेस्ट अनुभूति-2018 का तीसरा और आखिरी दिन था। फेस्ट के तीसरे और आखिरी दिन गायक शान ने अपनी आवाज का जादू लोगों पर चलाया।
अपनी आवाज से बांधा समा
श्रीराम स्वरूप यूनीवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम अनुभूति में शनिवार शाम बॉलीवुड सिंगर शान के नाम रही। स्टेज पर आते ही शान ने डायलॉग बोला- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
इस कॉलेज के लोग जो चाहते हैं वो पा ही लेते है, उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। आपकी चाहत मुझको भी ढूंढ के ले यहाँ ले आई। इस पर पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।
also read : SRMU में वार्षिक फेस्ट अनुभूति 2K18 का हुआ रंगारंग आगाज
शान ने बस चार कदम बस चार कदम चल दो न साथ मेरे, तेरे नैना बड़े हैं कातिल, अजब सा नशा छा रहा मेरे दिल को बहला रहा गाया। जिस पर स्टूडेंट्स झूमने लगे। इसके बाद मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन गाकर तो उन्होंने रंग जमा दिया। उत्साहित स्टूडेंट भी शान के साथ-साथ गाने लगे। गीतों की श्रंखला से एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुति पर तालियां गूंजती रहीं।
Also Read : बरसाना में लट्ठमार होली आज, CM योगी पहुंचे मथुरा
छात्र-छात्राओं ने किये सवाल
इन सबमें ख़ास बात यह रही कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले एक कांफ्रेंस आयोजित की गई थी और यह कांफ्रेंस मीडिया के लिए नहीं बल्कि बच्चों के लिए थी। जब गायक शान से मीडिया कवरेज टीम का हेड शुभम त्रिपाठी को बात करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी तेजी दिखाते हुए कई सवाल पूछ डाले।
यूनिवर्सिटी के एक छात्र और मीडिया कवरेज टीम के हेड शुभम त्रिपाठी ने जब सिंगर शान से उनका यूनिवर्सिटी आने का अनुभव पूछा तो जबाव मिला कि स्टूडेंट्स के बीच आकर काफ़ी अच्छा लगता है, नई बिल्डिंग्स बन रहीं है, काफ़ी गार्डन्स है और पंकज जी व पूजा जी से पुराना नाता है।
अपने लखनऊ आने के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि बढ़िया अनुभव है। यहां के लोग अच्छे हैं और लखनऊ की नफ़ासत और नज़ाकत तो फेमस है। मैं पहले भी यहाँ आकर घूमा हूँ, इमामबाड़े का अनुभव काफी शानदार था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)