वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में ठिकाने बदल-बदल कर देह व्यापार (Sex racket) का अड्डा चलाने के आरोपित व 25 हजार के ईनामिया मनोज जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. भेलूपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार की शाम उसे महमूरगंज स्थित आरपीएफ कालोनी के पास से पकड़ा. वह सात महीने से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
Also Read : Murder: : वाहन सवारों ने फाईनेंस कम्पनी के सीजर को मारी गोली
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने रविवार को आरोपित मनोज जायसवाल को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि लम्बे समय से उसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की रिपोर्ट पर कोर्ट ने उसे फरार घोषित करते हुए धारा 83 के तहत कुर्की की उद्घोषणा की नोटिस जारी कर दी थी. पुलिस ने नोटिस का तामिला करा दिया था.
पिछले साल 23 मई को छापे के दौरान भागा था मनोज
डीसीपी ने बताया कि उसकी सम्पत्ति कुर्क होने से पहले सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा जा सका. उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि मनोज जायसवाल और भदैनी निवासी अनिल कुमार की पत्नी सरिता देवी मिलकर देह व्यापार का धंधा करते हैं. यह दोनों अलग-अलग स्थानों पर किराये का कमरा लेकर यह धंधा करते हैं. प्रति ग्राहक चार से पांच हजार रूपये लिये जाते हैं. इसमें से आधा पैसा लड़कियों को और आधा दोनों संचालक ले लेते थे. महमूरगंज क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर फिर धंधा करने की सूचना पर पुलिस टीम ने 23 मई 2023 को छापा मारकर वहां से चार युवतियों को पकड़ा था. इस दौरान मनोज जायसवाल भाग निकला था। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है.