Murder: : वाहन सवारों ने फाईनेंस कम्पनी के सीजर को मारी गोली

फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवरब्रिज पर हुई वारदात से सनसनी

0

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवरब्रिज पर रविवार की शाम बदमाशों ने फाईनेंस कम्पनी के सीजर वीर बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वीर बहादुर सिंह चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी का निवासी था. पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, वीर बहादुर के घर उसके मौत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया.

Also Read : Varanasi : युवक को जलाकर मारने का आरोप, थाने पर प्रदर्शन

बताया जाता है कि वीर बहादुर सिंह चार पहिया वाहन से और उसके साथ सूरज चौहान, हरहुआ निवासी विशाल और घमहापुर निवासी चालक सूरज सिंह थे. चारों एक वाहन स्वामी से बकाया वसूली के लिए पहले से ओवरब्रिज पर पहुंचे थे. जिस वाहन मालिक से वसूली करनी थी वह कार पिंडरा की ओर से आ रही थी. उस नम्बर को वीर बहादुर ने ट्रेस कर लिया था. जैसे ही टाटा जेस्ट कार आई तो उसे रूकने का इशारा किया. कार नही रूकी तो उसका पीछा कर उसे ओवरब्रिज के ऊपर ओवरटेक कर रोक लिया. वीर बहादुर कार से उतरकर उनके पास गया जहां विवाद के बाद हाथापाई होने लगी. इसी दौरान कार सवार ने उसके सिर में गोली मार दी.

वसूली के लिए रोके गये वाहन सवार से विवाद के बाद हुई घटना

गोली लगते ही वीर बहादुर लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा. इस दौरान हमलावर फरार हो गये. घटना की सूचना पर बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी सहयोगियों के साथ पहुंचे। इसके बाद वीर बहादुर को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या की घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पुलिस के अनुसार बदमाश जिस वाहन में सवार थे उसका नम्बर और वाहन स्वामी का पता चल गय है. पुलिस हत्यारों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More