मुंबई : विदेशी बाजारों से मिले मजबूत Sensory संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर तेजी लौटी। बीएसई का प्रमुख संवेदी Sensory सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 500 अंक से ज्यादा उछला और एनएसई के प्रमुख संवेदी Sensory सूचकांक निफ्टी ने भी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाई।
हालांकि बाद में सुबह 9:38 बजे Sensory सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.13 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 30,312.11 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 83.15 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 8906.40 पर बना हुआ था।
मनोबल ऊंचा
बाजार के जानकार बताते हैं कि दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी के प्रकोप से निजात मिलने की आशा जगने से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है जिससे विदेशी बाजार खासतौर से एशिया के अन्य बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहने से भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिला है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित Sensory सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 421.76 अंकों की तेजी के साथ 30,450.74 पर खुला और 30,541.34 तक उछला।
निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़ी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित Sensory सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 138.45 अंकों की बढ़त के साथ 8961.70 पर खुला और 8968.40 तक उछला।
बाजार बेदम
कोरोनावायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच आज से दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में ढील दिए जाने के कारण से देश के बाजार खुले लेकिन कोई विशेष कारोबार नहीं होने की खबर है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि 55 दिनों के लॉकडाउन के बाद आज खुले बाज़ारों में व्यापारियों ने दुकानें तो खोलीं और दुकानों में साफ़-सफाई शुरू की गई लेकिन लगभग सभी बाज़ारों में दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की बहुत कमी थी। इसका कारण यह है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने राज्यों में पलायन कर गए हैं।
एक मोटे अनुमान के अनुसार दिल्ली में काम करने वाले लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी अपने गांव चले गए और बाज़ारों में काम करने वाले ठेले वाले, मजदूर और दिहाड़ी मजदूर भी लगभग नदारद थे।
यह भी पढ़ें: ‘योगी’ ने ‘प्रियंका’ की 1 हजार बसों को दी हरी झंडी
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस वैक्सीन आने की नहीं कोई गारंटी : ब्रिटिश पीएम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)