Sensation: गर्भवती थी किशोरी, जिसकी बोरे में बंद मिली थी लाश

बनारस रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन के टॉयलेट में 19 फरवरी की रात मिला था शव

0

बनारस रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन के टॉयलेट में मिली बोरे में बंद किशोरी की लाश की पहचान हो चुकी है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के चार से छह माह की गर्भवती होने की बात कही गई है. इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि किशोरी का किसी से प्रेम सम्बंध रहा होगा. जब वह गर्भवती हो गई तो उसने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद साजिश के तहत उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया.

Also Read : PM Varanasi Visit: काशी आत्‍मनिर्भर भारत को दे रही और गति

किशोरी की बोरे में बंद लाश सेवापुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के टायलेट में रखे जाने की चर्चा है. इस मामले में परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सर्किट हाउस के सामने किशोरी का शव रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस के आश्वासन पर परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए शव ले गये.

सहेली के यहां जाने की बात कहकर निकली लेकिन नही गई

कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव की 16 वर्षीय छात्रा सेवापुरी स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी. छात्रा के पिता के अनुसार, 19 फरवरी की सुबह 11 बजे उनकी बेटी एक सहेली से किताब लेने के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तब खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका पता नहीं लगा. 20 फरवरी की रात लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची. सफाईकर्मी ट्रेन के जनरल कोच में गए तो दो टॉयलेट के बीचोबीच उन्हें बोरे में हाथ-पैर बंधा शव मिला. 21 फरवरी की देर शाम शव की पहचान हुई और पिता की तहरीर पर कपसेठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि किशोरी गोसाईपुर बेसहूपुर गांव की सहेली के यहां जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन इसकी पुष्टि नही हुई. इससे आशंका है कि छात्रा सहेली के यहां नही किसी और के यहां गई थी.

19 की रात ही मार दी गई थी किशोरी, दम घुटने से हुई थी मौत

ट्रेन के जनरल कोच में टॉयलेट के पास जूट के बोरे में किशोरी का हाथ-पैर बंधा शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 19 फरवरी की रात में ही दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है. 20 फरवरी की रात उसका शव मिला है. तीन डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक 19 की रात ही उसकी हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन शव को ठिकाने लगाने के उपाय हुए और रात में अंजाम दिया गया. हत्या के बाद बोरे में बंद शव सेवापुरी स्टेशन तक लाना और उसे टायलेट में रखना किसी एक व्यक्ति का काम नही लगता. इसमें सहयोगी रहे होंगे. शव विकृत हो गया था. इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने सेवापुरी रेलवे स्टेशन और भिटकुरी स्थित बैंक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने की कोशिश की. दोनों जहग के कैमरे तकनीकी कारणों से खराब थे. इसलिए कैमरे मददगार नही हो सके. पुलिस 20 फरवरी की रात सेवापुरी स्टेशन की ओर बोरा लेकर आनेवाले लोगों की जांच के लिए स्टेशन की ओर आनेवाले मार्ग पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. इस मामले में सर्विलांस की मदद से सेवापुरी स्टेशन पर ट्रेन के आने से पहले और बाद तक सक्रिय मोबाइलों के नम्बरों को खंगाल रही है. हत्यारोपित कपसेठी थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है. छात्रा पढ़ाई और खेलकूद में मेधावी थी. लेकिन पिछले कुछ माह से वह नियमित स्कूल नही जाती थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More