वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को CBI से क्लीन चिट, गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को मनी लांड्रिंग केस में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई के मुताबिक उपेंद्र राय पर लगे मनी लांड्रिंग के आरोप पूरी तरह गलत है।
सीबीआई ने कहा पत्रकार पर लगे आरोप सही नहीं पाए गए हैं। रुपये-पैसे का हिसाब-किताब बिल्कुल सही है। एक भी पैसा इधर-उधर नहीं पाया गया।
क्लीन चिट मिलने के बाद उपेंद्र राय का वाराणसी के बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गृह जनपद तक भव्य स्वागत हुआ।
उपेंद्र के स्वागत के लिए उनके कई साथी पत्रकार और चाहने वाले उनके इंतजार में थे। जैसे ही वह एयरपोर्ट से निकले, उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया।
दिल्ली हाईकोर्ट से भी उपेंद्र राय को जमानत-
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी ईडी मामले में उपेंद्र राय को जमानत देते हुए यह अवलोकन किया था कि उपेंद्र राय द्वारा किए गए हर एक लेन-देन को पूरी लगन के साथ किया गया है और कर अनुपालन का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि राय ने अपनी आईटीआर में पाई-पाई का हिसाब बताया है। ऐसे में यह कहना उचित है कि कभी कोई संदिग्ध लेन-देन नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बेबाक पत्रकार रवीश कुमार को मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
यह भी पढ़ें: UP : सीएम योगी ने प्रदेश के 10 साहित्यकारों को किया गया सम्मानित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)